इस तरह कैसे मिलेगा समय पर न्याय! देश की हाईकोर्ट में 42 फीसदी से ज्यादा पदों पर जज ही नहीं

By: Ankur Thu, 02 Sept 2021 10:56:33

इस तरह कैसे मिलेगा समय पर न्याय! देश की हाईकोर्ट में 42 फीसदी से ज्यादा पदों पर जज ही नहीं

न्यायपालिका को लोकतंत्र की मजबूती बढ़ाने वाले चार पैरों में से एक माना जाता हैं। इस न्यायपालिका को मजबूत बनाने का काम करते हैं जज अर्थात न्यायाधीश जो फैसला सुनाने का काम करते हैं। लेकिन देश के न्यायपालिका के हालात ऐसे हैं कि 25 हाईकोर्ट में जजों के स्वीकृत 1098 पद हैं इन पदों में से 633 पदों पर ही जज काम कर रहे हैं और कुल पदों में से 465 पद खाली चल रहे हैं। अर्थात देश की हाईकोर्ट में स्वीकृत जजों के 42 फीसदी से ज्यादा पदों पर जज नहीं हैं। ऐसे में कैसे समय पर न्याय मिल पाएगा।

देश के सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट में लगातार मुकदमों का अंबार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में खाली चल रहे दस पदों पर मंगलवार को एक साथ नौ जजों का शपथ लेना शीर्ष अदालत के लिए राहत की बात है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में स्वीकृत कुल 34 पद हैं जिनमें से नौ नए जजों की नियुक्ति के बाद एक पद ही खाली बचता है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्वीकृत 160 पदों की तुलना में 68 पद खाली चल रहे हैं। जबकि कलकत्ता हाईकोर्ट के हालात भी खराब हैं और वहां पर कुल 72 पदों की तुलना में 36 पदों पर जज ही नहीं है। दिल्ली हाईकोर्ट में भी स्वीकृत 60 पदों में से 31 पद खाली है। राजस्थान हाईकोर्ट की स्थिति भी अच्छी नहीं है और यहां पर भी स्वीकृत 50 पदों में से 27 पद खाली ही चल रहे हैं। राजस्थान हाईकाेर्ट में 19 जजों पर काॅलेजियम एक साल में भी फैसला नहीं ले पाया है।

ये भी पढ़े :

# श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में दफनाये गये सैयद अली गिलानी, घाटी में इंटरनेट बंद; कर्फ्यू जैसी सख्ती

# राजस्थान : SI भर्ती के अभ्यर्थियों की चिंता हुई दूर, विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को री-शेड्यूल करने के आदेश जारी

# हुर्रियत नेता गिलानी को इमरान खान ने बताया पाकिस्तानी, निधन पर एक दिन के राष्‍ट्रीय शोक का किया ऐलान, झंडे को भी आधा झुकवाया

# सचिन पायलट का जन्मदिन बनेगा शक्ति प्रदर्शन का जरिया, 6 सितंबर को समर्थक बनाएंगे 10 लाख पौधे लगाने का रिकॉर्ड

# श्रीगंगानगर : काम कर बाइक से घर लौट रहे दो लोगों की कार से टक्कर में गई जान, एक का सिर फंसा बोनट में

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com